Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अर्जेटीना में भंग होगी खुफिया एजेंसी

अर्जेटीना में भंग होगी खुफिया एजेंसी

ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनेर ने घोषणा की कि अर्जेटीना की खुफिया एजेंसी को भंग किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

‘बीबीसी’ के अनुसार, टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में उन्होंने कहा कि वह नई संस्था के गठन के लिए एक मसौदा लाएंगी।

फर्नाडीज ने कहा कि खुफिया सेवाओं का ढांचा अब भी वैसा ही है, जैसा 1983 में सैन्य शासन के वक्त था।

यह फैसला अभियोक्ता अल्बटरे निसमैन की रहस्यमयी मौत के बाद लिया गया। वह 1994 में एक यहूदी केंद्र में हुए बम विस्फोट की घटना के सिलसिले में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रहे थे। इस घटना में 85 लोगों की मौत हुई थी।

निसमैन (51) ने राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज सहित विदेश मंत्री हेक्टर टिमरमैन और कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर भी बम विस्फोट की घटना में ईरान की कथित भूमिका को छिपाने की साजिश का आरोप लगाया था।

फर्नाडीज ने कहा, “मैंने खुफिया सेवा में सुधार के लिए एक विधेयक तैयार किया है।” उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर कांग्रेस के आपातकालीन सत्र में चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “खुफिया सचिवालय को भंग कर संघीय खुफिया एजेंसी के गठन की योजना है।” उन्होंने कहा कि नया नेतृत्व सीनेट की मंजूरी से राष्ट्रपति द्वारा चुना जाएगा।

अर्जेटीना में भंग होगी खुफिया एजेंसी Reviewed by on . ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनेर ने घोषणा की कि अर्जेटीना की खुफिया एजेंसी को भंग किए जाने पर विचार किय ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनेर ने घोषणा की कि अर्जेटीना की खुफिया एजेंसी को भंग किए जाने पर विचार किय Rating:
scroll to top