भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश की वजह से मंगलवार सुबह सर्द रही। कोहरे का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान घना कोहरा छाने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य में मंगलवार को तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। सोमवार को हुई बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है। हवाएं सर्द बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कोहरे का असर बने रहने के साथ बारिश होने के आसार हैं। चंबल, ग्वालियर संभाग के साथ टीकमगढ़, सागर व खजुराहो में ठंड बढ़ सकती है।
राज्य में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री, इंदौर में 11.7 डिग्री, ग्वालियर में 11 डिग्री तथा जबलपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री, इंदौर में 21.6 डिग्री, ग्वालियर में 14.1 डिग्री तथा जबलपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।