Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पंजाबः स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने के प्रयास में युवक की पीट-पीटकर हत्या | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » पंजाबः स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने के प्रयास में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पंजाबः स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने के प्रयास में युवक की पीट-पीटकर हत्या

December 19, 2021 9:29 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on पंजाबः स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने के प्रयास में युवक की पीट-पीटकर हत्या A+ / A-

चंडीगढ़ः पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने पर गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर महाराजा रणजीत सिंह की तलवार उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया, जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था, तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस उपायुक्त पीएस भंडाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस आरोपी शख्स की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और उसकी पहचान की जा रही है. सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है कि वह स्वर्ण मंदिर में कब दाखिल हुआ और कितने लोग उसके साथ थे.

घटना के बाद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं और विभिन्न सिख संगठनों ने एसजीपीसी की ढिलाई के लिए उसकी आलोचना की. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तेजा सिंह समुंदरी हॉल में एसजीपीसी परिसर के आसपास भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इस इस घटना की निंदा की है.

पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘मैं श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित कोशिश की कड़ी निंदा करता हूं.’

मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस अधिकारियों को इस कायराना हरकत के पीछे के असली मकसद और असली साजिशकर्ताओं को लेकर पूरे मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया है.

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी ने एसजीपीसी अध्यक्ष को भी फोन किया और मामले की तह तक जाने के लिए अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अकाली दल के संरक्षक और राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना को हैरान करने वाला और अत्यंत दुखद बताते हुए इसकी निंदा की.

इस घटना के पीछे गहरी साजिश का संदेह जताते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और इसने पूरी दुनिया के सिखों के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है.

उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि इतना दर्दनाक और निर्मम अपराध एक शख्स द्वारा मानवता के सबसे पवित्र स्थल में किया गया. इस पूरी साजिश की जांच, इसका पर्दाफाश करने की जरूरत है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’

प्रकाश सिंह बादल के बेटे और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लिखित बयान में कहा कि हमारे सर्वोच्च और पवित्र तीर्थ सचखंड श्री हरमंदिर साहब में बेअदबी करने के सबसे जघन्य प्रयास को लेकर स्तब्ध हूं.

सुखबीर ने कहा, ‘सचखंड श्री हरमंदर साहिब में बेअदबी की कोशिश चौंकाने वाली है. हमारे पवित्रतम तीर्थ को इस तरह के आक्रोश का लक्ष्य बनाना विश्वास से परे है. यह जघन्य कृत्य एक गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसने पूरे सिख समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.’

सुखबीर ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘गुटका साहिब (सिखों की छोटी पवित्र पुस्तक) को पवित्र सरोवर में फेंकने के बाद इस तरह की घटना के स्पष्ट संकेत थे, लेकिन राज्य सरकार और खुफिया एजेंसियों ने ऐसे घिनौने अपराध, जिसका उद्देश्य पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था, को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.’

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने की जघन्य घटना की कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस शख्स ने इस तरह की हरकत क्यों की?’

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा, ‘यह निंदनीय कृत्य है. इसकी पूर्ण जांच की जानी चाहिए.’

उन्होंने पहले भी हुई इस तरह की बेअदबी की घटनाओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना पर निराशा जताते हुए कहा, ‘आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है. सब लोग सकते में हैं. ये बहुत बड़ी साजिश हो सकती है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले.’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुरूप सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस शख्स ने बेअदबी का प्रयास किया, उसका व्यवहार सामान्य लग रहा था और वह अकेला था.

वल्टोहा ने कहा, ‘अगर उस शख्स को कुछ ही सेकंड में काबू नहीं किया गया होता तो वह ईशनिंदा का घोर अपराध कर सकता था, क्योंकि उसने गर्भगृह में प्रवेश कर लिया था और गुरु ग्रंथ साहिब के साथ में रखी गई महाराजा रणजीत सिंह की तलवार को उठा लिया था.’

उन्होंने कहा कि यह उन ताकतों द्वारा पंजाब के माहौल को खराब करने का एक प्रयास है जो या तो राष्ट्र विरोधी है या पंजाब विरोधी अथवा सिख विरोधी या फिर राजनीतिक हितों के लिए काम कर रही हैं.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री होने के साथ गृहमंत्री का संभालने वाल सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस घटना को अति निंदनीय बताया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अगर बेअदबी के आरोपी को नहीं मारा जाता तो इस घटना की साजिश की जानकारी उससे मिल सकती थी, जिससे सच बाहर आ जाता.’

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के लोग भावनाओं के आधार पर काम करते हैं.

कांग्रेस सरकार पूर्व में बेअदबी की घटनाओं पर कार्रवाई करने में असफल रही, भाजपा के इन आरोपों पर रंधावा ने कहा कि शनिवार को हुई यह घटना स्वर्ण मंदिर में हुई, जहां पुलिस को प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.

बता दें कि बीते दो महीनों में यह दूसरी घटना है, जब बेअदबी के किसी आरोपी की पीट-पीटकर हत्या की गई है.

इससे पहले अक्टूबर में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान लखबीर सिंह नाम के व्यक्ति की बेअदबी के आरोप में सिंघू बॉर्डर पर लिंचिंग की गई थी.

पंजाबः स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने के प्रयास में युवक की पीट-पीटकर हत्या Reviewed by on . चंडीगढ़ः पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने पर गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय चंडीगढ़ः पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने पर गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय Rating: 0
scroll to top