Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मणिपुर : गणतंत्र दिवस समारोह स्थल के पास 4 विस्फोट

मणिपुर : गणतंत्र दिवस समारोह स्थल के पास 4 विस्फोट

इंफाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मणिपुर की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल के पास सोमवार को चार बम विस्फोट हुए। बमों की तीव्रता हालांकि ज्यादा नहीं थी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “विस्फोट पालेम लेईकेई, यासकुल, न्यू चेक्कोन और हट्टा पर हुए। सभी विस्फोट कंगला किले के पास हुए, जहां पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ है।”

सभी बम विस्फोट सुबह सात बजे से दोपहर के बीच में हुए।

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कंगला किले पर ध्वजारोहण किया और उग्रवादियों से अपील की कि वे राज्य के विकास के लिए हिंसा का रास्ता छोड़ दें और मुख्यधारा से जुड़ जाएं।

उन्होंने कहा, “हिसा से राज्य में कुछ भी अच्छा नहीं होगा और लोगों को परेशानी ही उठानी पड़ेगी।”

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से पहले हर साल आतंकवादी राष्ट्रीय पर्व का बहिष्कार करने के लिए लोगों से आह्वान करते हैं और सुरक्षा बलों और सरकारी इकाइयों पर हमला करते हैं।

उत्तरपूर्व के उग्रवादी संगठनों जैसे मणिपुर स्थित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट और कांगलेई यावोल कन्ना लप द्वारा आहूत बंद के कारण राज्य में बाजार, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

मणिपुर : गणतंत्र दिवस समारोह स्थल के पास 4 विस्फोट Reviewed by on . इंफाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मणिपुर की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल के पास सोमवार को चार बम विस्फोट हुए। बमों की तीव्रता हालांकि ज्यादा नहीं थी। इंफाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मणिपुर की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल के पास सोमवार को चार बम विस्फोट हुए। बमों की तीव्रता हालांकि ज्यादा नहीं थी। Rating:
scroll to top