Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कोलकाता:पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ बढ़ा रही है चिंता | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » भारत » कोलकाता:पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ बढ़ा रही है चिंता

कोलकाता:पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ बढ़ा रही है चिंता

October 13, 2021 8:43 am by: Category: भारत Comments Off on कोलकाता:पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ बढ़ा रही है चिंता A+ / A-

कोलकाता-पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी कोलकाता समेत राज्य के तमाम इलाकों के पूजा पंडालों में हर दिन भीड़ का नया रिकॉर्ड बन रहा है. यहां तीन हजार से कुछ ज्यादा पंडाल हैं. इससे सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता कई गुना बढ़ गई है.

बीते कुछ दिनों से धीरे-धीरे ही सही कोलकाता और आसपास के इलाकों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. विशेषज्ञों ने अंदेशा जताया है कि हरिद्वार के कुंभ की तरह इस बार दुर्गा पूजा भी सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती है. लेकिन बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उमड़ने वाली भीड़ को संक्रमण की कोई चिंता ही नहीं है.

राज्य सरकार और कलकत्ता हाईकोर्ट ने हालांकि बीते साल की तरह इस साल भी आयोजकों को कोरोना से संबंधित पाबंदियों का पालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन एकाध पंडाल के अलावा तमाम जगहों पर सरेआम कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं.

नियम यह है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले को ही पंडाल के भीतर प्रवेश की अनुमति है. लेकिन इतनी भीड़ में कौन किसका सर्टिफिकेट देखता है. इन पंडालों में पहुंचने वाली भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का तो कोई सवाल ही नहीं है. सेल्फी खींचने में जुटे लोग मास्क की भी परवाह नहीं कर रहे. बस मीडिया का कैमरा देखते ही कुछ देर के लिए मास्क चेहरे पर लगा लेते हैं.

दुर्गा पूजा षष्ठी से शुरू होती है. लेकिन मौसम विभाग ने पूजा के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी थी. नतीजतन नवरात्रि के पहले दिन से ही पंडालों में भीड़ उमड़ने लगी. खासकर किसान आंदोलन और दुबई की मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा की थीम पर बने पंडाल में तो इतनी भारी भीड़ उमड़ रही है कि कई बार तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है.

सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोलकाता में फिर से कोविड का ग्राफ बढ़ने लगा है और लोगों को सावधान रहना चाहिए. एक वरिष्ठ जन-स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जो राज्य सरकार की कोविड विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी हैं, कहते हैं, “कोविड मामलों में धीमी लेकिन स्थिर वृद्धि हो रही है. लेकिन लोगों का डर खत्म हो गया है. इससे संक्रमण की एक नई लहर पैदा कर सकता है जो विनाशकारी होगी.” उनका कहना था कि पुलिस या प्रशासन सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते. लोगों को खुद ही सतर्क रहना होगा.

वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम और हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

कोलकाता:पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ बढ़ा रही है चिंता Reviewed by on . कोलकाता-पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी कोलकाता समेत राज्य के तमाम इलाकों के पूजा पंडालों में हर दिन भीड़ का नया रिकॉर्ड बन रहा ह कोलकाता-पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी कोलकाता समेत राज्य के तमाम इलाकों के पूजा पंडालों में हर दिन भीड़ का नया रिकॉर्ड बन रहा ह Rating: 0
scroll to top