मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी मिलॉस राओनिक ने सोमवार को स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को मात देकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इसके साथ ही आठवें वरीय राओनिक 1968 के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले पहले कनाडाई खिलाड़ी बन गए।
राओनिक से पहले 1968 में कनाडा के माइकल बेल्किन ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
राओनिक ने सोमवार को हिसेंसे अरेना में हुए चौथे दौर के मैच में लोपेज को पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-3, 6-7(7), 6-3 से मात दी।
राओनिक तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाले भी कनाडा के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले राओनिक पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक और विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे।
राओनिक से पहले कनाडा के रॉबर्ट पॉवेल एकमात्र खिलाडी हैं, जिन्होंने तीन बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। पॉवेल विंबलडन में 1908, 1910 और 1912 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
राओनिक ने मैच के बाद कहा, “मैंने जो कुछ किया उससे मैं काफी खुश हूं और निश्चित तौर पर एक अलग उपलब्धि है।”
राओनिक को हालांकि अब क्वार्टर फाइनल लक्जमबर्ग के जाइल्स म्यूलर और सर्वोच्च वरीय सार्बिया के नोवाक जोकोविक के बीच विजेता से भिड़ना होगा।