Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मोदी सरकार का प्रतिदिन दो कॉलेज स्थापित करने का भाजपा का दावा झूठा | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » भारत » मोदी सरकार का प्रतिदिन दो कॉलेज स्थापित करने का भाजपा का दावा झूठा

मोदी सरकार का प्रतिदिन दो कॉलेज स्थापित करने का भाजपा का दावा झूठा

September 10, 2021 8:35 pm by: Category: भारत Comments Off on मोदी सरकार का प्रतिदिन दो कॉलेज स्थापित करने का भाजपा का दावा झूठा A+ / A-

नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते सात सितंबर (मंगलवार) को ट्वीट कर दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2014 से हर दिन दो कॉलेज स्थापित किए हैं.

हालांकि खुद सरकारी आंकड़े मोदी सरकार के इन दावों को खारिज करते हैं.

केंद्र के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2013 से 30 सितंबर 2019 के बीच केंद्र ने 72 उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किए हैं, जिसमें पांच केंद्रीय विश्वविद्यालय और 67 राष्ट्रीय महत्ता वाले संस्थान हैं.

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह 30 सितंबर 2019 तक उनके कार्यकाल के कुल 1,953 दिन बनते हैं और प्रति दिन दो कॉलेज की दर से मोदी सरकार द्वारा 3,906 कॉलेज स्थापित किया जाना चाहिए था.

अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2019-20 ,भारत में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 2015-16 में 276 से बढ़कर 2019-20 में 407 हो गईं. दूसरे शब्दों में कहें तो देश में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा साल 2010 में गठित एआईएसएचई एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण है, जो देश के उच्च संस्थागत शिक्षा डेटा को जारी करता है. यह सर्वे हर साल कराया जाता है, जो किसी विशेष वर्ष के लिए 30 सितंबर तक के आंकड़े पेश करता है.

भाजपा ने सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों की संख्या में तेजी से वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है.

2003 से हर साल भारत में 1,000 से अधिक कॉलेज स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 80% से अधिक कॉलेज निजी संस्थान हैं जबकि बाकी सरकार के दायरे में आते हैं.

इसमें से सबसे ज्यादा 2007 और 2009 के बीच स्थापित किए गए थे, जब देश में 7,206 नए कॉलेज बने थे.

नए आंकड़ों के अनुसार, 59 फीसदी कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. लगभग 12 फीसदी कॉलेजों को अपने स्वयं के पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों के साथ स्वायत्त के रूप में वर्गीकृत किया गया था.

हालांकि एआईएसएचई द्वारा सर्वेक्षण किए गए सभी कॉलेज मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से संबद्ध नहीं हैं.

मोदी सरकार का प्रतिदिन दो कॉलेज स्थापित करने का भाजपा का दावा झूठा Reviewed by on . नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते सात सितंबर (मंगलवार) को ट्वीट कर दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2014 से ह नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते सात सितंबर (मंगलवार) को ट्वीट कर दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2014 से ह Rating: 0
scroll to top