लंदन- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर टेस्ट क्रि केट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
पोप का विकेट लेते ही बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए थे जबकि बुमराह ने यहा कारनामा महज 24 टेस्ट में ही कर दिया।
इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व गेंदबाज इरफान पठान हैं जिन्होंने 28 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए।
मोहम्मद शमी (29), जावागल श्रीनाथ (30)और इशांत शर्मा (33) इस सूची में चौथे, पांचवे तथा छठे स्थान पर हैं।