सिडनी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण आस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवां मैच
एडिलेड से सिडनी स्थानांतरित करने के निर्णय पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर हुआ यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह बाधित रहा और बिना किसी परिणाम के मात्र 16 ओवरों के खेल के बाद रद्द करना पड़ा।
प्रशंसकों ने सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर इस मैच को एडिलेड से सिडनी स्थानांतरित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के निर्णय पर जमकर भड़ास निकाली।
वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार, सिडनी की अपेक्षा सोमवार को एडिलेड में मौसम पूरी तरह खुला रहा।
सोशल साइट पर सीए की आलोचना करने वालों में दक्षिण आस्ट्रेलिया परिवहन विभाग के पूर्व प्रमुख रॉड हुक भी शामिल हैं।
एक प्रशंसक केट बार्टलेट ने ट्वीट किया, “क्रिकेट आस्ट्रेलिया अगर इस मैच को वहीं आयोजित कराती जहां इसे होना था तो यह मैच पूरी तरह भरे हुए स्टेडियम में होता।”
एक अन्य प्रशंसक ब्रायन फिनिगन ने ट्वीट किया, “आस्ट्रेलिया दिवस वाले दिन होने वाले इस मैच को एडिलेड में करवाना चहिए थे, जहां बारिश बिल्कुल नहीं है।”