भोपाल-प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं। हालांकि बड़ी कक्षाओं के बच्चों के लिए भले ही स्कूल खोल दिए गए हों लेकिन 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों की अभी भी ऑनलाइन क्लासेस ही चलाई जा रही हैं। वहीं अब प्रदेश में 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलने के संकेत मिलने लगे हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है। मंत्री परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं। कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सितंबर के दूसरे सप्ताह तक खोले जा सकते हैं।
मंत्री परमार ने कहा कि इसी तरह से कोरोना के कम होते आंकड़े अगस्त के आखिर तक आते रहे तो सितंबर के दूसरे हफ्ते से कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं चालू की जा सकती हैं। कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल पहुंचने की व्यवस्था अन्य तरीकों से की जाएगी। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में पहुंचने की व्यवस्था पूरी तरह से अलग रखने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। छात्रों को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाओं में बैठने की अनुमति रहेगी।