सिडनी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट मैदान पर सोमवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवां मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। इस मैच से दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले।
बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मैच रूकने तक भारत ने 16 ओवरों में दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे।
विराट कोहली तीन रन बनाकर जबकि सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिखर धवन (8) और अंबाती रायडू (23) पवेलियन लौट चुके थे।
धवन के रूप में मिशेल स्टार्क ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर 24 के कुल योग पर भारत का पहला विकेट चटकाया, जबकि रायडू दूसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी कर मिशेल मार्श का शिकार हुए।
श्रृंखला में अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर आस्ट्रेलिया जहां पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुका है और इस मैच के परिणाम रहित रहने का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरी ओर भारत के लिए अब श्रृंखला बेहद कठिन हो चुका है।
शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद भारत को इस मैच से पहले दो अंक मिले हैं, हालांकि फाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में बड़े अंतर और बेहतर नेट रन रेट के साथ जीत हासिल करनी होगी।