जयपुर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में सोमवार को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ देश का 66वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया।
कल्याण सिंह ने अपने भाषण में कहा कि सभी को राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए।
स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ राजस्थान के साथ-साथ राज्य में शौचालयों के निर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “राज्य सरकार राज्य में 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए श्रम सुधारों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों की तालियों के बीच राज्यपाल ने परेड की सलामी ली।
परेड में राजस्थान आर्म्स कान्स्टेबुलरी, राजस्थान पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, होमगार्ड्स, यातायात पुलिस और नेशनल कैडेट कोर के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।
परेड के बाद 1200 स्कूली बच्चों और 150 कलाकारों ने राज्य के विभिन्न नृत्य पेश किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल बाद में अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करेंगे।