भोपाल/ग्वालियर- मप्र में भारी बारिश के चलते ग्वालियर,चम्बल क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है ,कईओं के जान-माल का नुकसान हुआ ,प्रशासन के सामने अब समस्या है संक्रामक बीमारियां रोकने की ,लोगों को आसरा ,भोजन,दवाईयां ,पीने का पानी,कपडे उपलब्ध करवाने की और मप्र प्रदेश के मुख्यमंत्री त्वरित राहत हेतु घंटों का सड़क मार्ग का थकावट भरा सफर कर त्वरित घोषणा भी कर आये लेकिन हुआ क्या उनके ही विभाग के पास कोई व्यवस्था राहत सामग्री खरीदने और बांटने की नहीं है इसके लिए विभाग के आयुक्त को आम जनता से सामग्री एकत्र करने हेतु पत्र जारी करना पड़ा.
मुख्यमंत्री की घोषणाओं का पालन करने में अधिकारीयों के पसीने छूट रहे हैं बिना बजट आखिर कार्य करें तो कैसे ?इसके लिए आयुक्त महोदय ने जनता से दैनिक उपयोग की वस्तुएं,कपड़े,खाद्य-सामग्री एवं धन-राशि एकत्रीकरण हेतु सरकारी फरमान जारी किया है.