विदिशाःविदिशा जिले के गंजबासौदा में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल शहर के लाल पठार क्षेत्र में कई लोग एक कुएंं में गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू करने में लगा है. सीएम शिवराज भी विदिशा जिले में थे, ऐसे में जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि एक बच्ची कुएं में गिर गई थी. जिसे निकालने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान कुएं के आसपास भीड़ के चलते कुएं की मेड़ की मिट्ठी धसक गई और वहां खड़े लोग कुएं में गिर गए. बताया जा रहा है कि कई लोग कुएं में गिरे हैं. जबकि बच्ची को भी अभी बाहर नहीं निकाला जा सका है.
जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अमला पहुंच गया है. वही मामले को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि ‘विदिशा जिले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएंं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है. घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं. मेरे निर्देश पर जिला कलेक्टर और एसपी भी पहुंच रहे हैं. प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है.’
मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिसकर्मियों ने इस बात की जानकारी दी है कि फिलहाल 14 लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.