हांगकांग के एक ज्वेलरी स्टोर में बारह साल की एक लड़की ने लगभग 60 लाख डॉलर मूल्य के हीरों के एक हार को 120 सेकंड में चुरा लिया।
अख़बार, चाइना डेली में छपी एक ख़बर के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर को घटी। वीडियो कैमरे पर रिकॉर्डिंग को देखने के बाद पता चला कि पुरुष और 12-14 वर्ष की एक लड़की सहित तीन महिलाओं ने ज्वेलरी स्टोर में प्रवेश किया। उन्होंने एक परिवार के सदस्य होने का नाटक किया और वे गहनों को बहुत ध्यान से देखने लगे। जब “एक ही परिवार के सदस्य” गहने चुनने का नाटक कर रहे थे तो 12-14 साल की लड़की कैशियर के काउंटर के पीछे घुस गई वहाँ से हीरों का एक महंगा हार चुरा लिया। लड़की को यह हार चुराने में केवल 120 सेकंड ही लगे। वह चपके से बाहर निकली और एक टैक्सी में बैठकर वहाँ से चम्पत हो गई। 40 मिनट के बाद उस लड़की के साथी भी गहनों की दुकान से खिसक गए। जब दुकान के कर्मचारियों को इस चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। चोरी के इस मामले की जांच शुरू हो गई है और पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही है।
रेडिओ रूस से