लखनऊ- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शाम दाम दंड का इस्तेमाल करके 75 में से 65+2 सीटें जीतने वाली सत्ताधारी भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जबर्दस्त हिंसा की है। कन्नौज में पत्रकार को पीटा गया। सीतापुर में गोली चली तो कानपुर से ब्लॉक से प्रत्याशी अगवा हो जा रहे हैं।गोरखपुर में प्रत्याशी पर हमला हुआ। अयोध्या, बस्ती व बुलन्दशहर में पक्ष-विपक्ष में मारपीट, उन्नाव में झड़प।
उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई जिला बचा हो जहां लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो रहा हो। कन्नौज में कवरेज को गए पत्रकारों पर ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला कर दिया। पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अंबेडकर नगर में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथों से नामांकन का पर्चा ही बवालियों ने छीन लिया।
गुरुवार सुबह से अब तक 16 जिलों में फॉयरिंग और मारपीट की ख़बर है। कन्रौज, सीतापुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, सम्भल, चित्रकूट, जालौन, फतेहपुर, एटा, अंबेडकरनगर, महराजगंज में खुलेआम फायरिंग व मारपीट हुई।
कन्नौज में सदर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में नामांकन करने आये सपा प्रत्याशी अजय दोहरे और उसके प्रस्तावक के साथ मारपीट किया गया। ARO की टेबल पर रखे सभी पर्चे फाड़कर फेंक दिया गया। सपा प्रत्याशी ने मारपीट और पर्चे फाड़ने का आरोप भाजपाइयों पर लगाया है।
कन्नौज में हिंसा की घटना को कवर कर रहे एबीपी गंगा संवाददाता नित्य मिश्र को पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंधक बना कर पीटा। इस दौरान यूपी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।