चेन्नई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। रजनीकांत अभिनीत ‘लिंगा’ के निर्माताओं से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे कई फिल्म वितरक अब राहत की सांस ले सकते हैं। फिल्म के निर्माता नुकसान की क्षतिपूर्ति करने को राजी हो गए हैं।
रजनीकांत ने इस मामले के समाधान के लिए फिल्म वितरक तिरुपुर सुब्रमण्यम को नियुक्त किया है।
तमिलनाडु थिएर्ट्स ओनर्स एसोसिएशन के सचिव श्रीथर ने आईएएनएस को बताया, “रजनी सर व फिल्म निर्माता रॉकलिन वेंकटेश ने फिल्म वितरक तिरुपुर सुब्रमण्यम से इस पर चर्चा की व उन्हें इसका समाधान करने के लिए नियुक्त किया। उन्हें क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे वितरकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए कहा गया है।”
सुब्रमण्यम ने ‘बाबा’ व ‘कुसेलन’ फिल्म को लेकर हुए इसी तरह के विवाद पर भी राजनीकांत की मदद की थी।
के.एस. रवि कुमार निर्देशित ‘लिंगा’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी।