Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बारिश

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बारिश

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के कारण 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का रंग थोड़ा फीका पड़ गया।

राजपथ पर बारिश के बीच परेड जारी है, जहां अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।

मौसम विभाग ने दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने के आसार जताए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल घिरेंगे और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।”

दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे के कारण सुबह 8.30 बजे दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई, जिससे 33 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और तीन का समय बदला गया। अन्य दो को भी रद्द कर दिया गया।

हालांकि, बारिश के बीच भी उत्साहित लोग राजपथ पहुंचे हैं, जहां भारतीय सेना की क्षमता और सांस्कृतिक विविधता को पेश किया जाएगा।

सुरक्षा खतरों के बीच लोगों को राजपथ पर छतरी भी ले जाने नहीं दिया गया है।

ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी और उनकी पत्नी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शीशे से घेरे हुए विशेष स्थान पर बैठे हुए हैं।

इधर, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बारिश Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के कारण 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का रंग थोड़ा फीका पड़ गया।राजपथ पर बारिश के नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के कारण 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का रंग थोड़ा फीका पड़ गया।राजपथ पर बारिश के Rating:
scroll to top