Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आगरा में बारिश से गणतंत्र दिवस के जश्न में बाधा

आगरा में बारिश से गणतंत्र दिवस के जश्न में बाधा

आगरा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा में रविवार शाम और रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह आसमान में बादल घिरे हुए हैं, जिसने गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं के मार्चपास्ट की तैयारियों के उत्साह पर पानी फेर दिया।

एक स्कूली शिक्षक अनुभव कुमार ने कहा, “मैदान गीले हैं और हर जगह जलभराव हो गया है। रंगोली धुल गई है और झंडा भी गीला है। बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं।”

मंडलीय आयुक्त प्रदीप भटनागर ने आयुक्त कार्यालय में झंडा फहराया, जबकि जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलेक्ट्रेट ने तिरंगे को सलामी दी। पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस की टुकड़ी ने राष्ट्रध्वज फहराया। बारिश के कारण कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया।

आगरा में जारी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए कई दौड़ आयोजित की गई।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और होटलों में विस्तृत जांच की।

गणतंत्र दिवस पर जो लोग मौज मस्ती की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें इस मौसम के कारण निराशा हुई है। हालांकि, ताजमहल के दीदार के लिए ठंडी हवाओं के बीच भी पर्यटक उमड़ रहे हैं।

आगरा में बारिश से गणतंत्र दिवस के जश्न में बाधा Reviewed by on . आगरा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा में रविवार शाम और रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह आसमान में बादल घिरे हुए हैं, जिसने गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं के मार्चपास् आगरा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा में रविवार शाम और रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह आसमान में बादल घिरे हुए हैं, जिसने गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं के मार्चपास् Rating:
scroll to top