Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता

12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता

June 4, 2021 11:39 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता A+ / A-

भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Corona Vaccination ने कहा है कि हमने कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर का मुकाबला करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इसका असर बच्चों पर ज्यादा होगा। इस आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का सुद्धढ़ीकरण करने का फैसला लिया गया है। अलग-अलग स्तर पर बच्चों के विशेष वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह भी फैसला लिया गया है कि जिन माता-पिता के बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है, उन बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी। उनका टीकाकरण बहुत आवश्यक है। क्योंकि किसी बच्चे को यदि संक्रमण हुआ तो बच्चे के साथ माता या पिता का रहना आवश्यक होगा। माता-पिता का टीकाकरण हो जायेगा तो वे बच्चों की देख-भाल करते रहेंगे।

12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता Reviewed by on . भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Corona Vaccination ने कहा है कि हमने कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Corona Vaccination ने कहा है कि हमने कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। Rating: 0
scroll to top