Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोरोना से सबसे प्रभावित भारत, फिर भी वैक्सीनेशन में पीछे

कोरोना से सबसे प्रभावित भारत, फिर भी वैक्सीनेशन में पीछे

June 3, 2021 11:05 am by: Category: भारत Comments Off on कोरोना से सबसे प्रभावित भारत, फिर भी वैक्सीनेशन में पीछे A+ / A-

नई दिल्ली -फिलहाल भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, फिर भी यहां वैक्सीनेशन में गिरावट आ रही है. दुनिया के 10 सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों पर ध्यान दें तो इनमें से 3 ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन की दर में भारी गिरावट आई है. इनमें भारत भी शामिल है. अन्य दो देश अमेरिका और बांग्लादेश हैं. अमेरिका अपनी ज्यादातर जनसंख्या को वैक्सीनेट कर चुका है, ऐसे में वैक्सीनेशन की दर में कमी आना सामान्य बात है. वहीं भारत में वैक्सीनेशन में गिरावट की बड़ी वजह वैक्सीन की उपलब्धता न होना है. ऐसे में जब बांग्लादेश वैक्सीन की आपूर्ति के सबसे बड़े हिस्से के लिए भारत पर ही निर्भर था, वहां भी वैक्सीनेशन में कमी चौंकाने वाली बात नहीं है.

हाउ इंडिया लिव्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 1 अप्रैल को हुए वैक्सीनेशन से तुलना करें तो भारत के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से 22 में अब कम वैक्सीनेशन हो रहा है. केरल में रोजाना 66% और तेलंगाना में 64% कम लोगों को वैक्सीन लग रही है. जिन 14 राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीनेशन तेज हुआ है, वे भी अपनी जनसंख्या के बहुत छोटे हिस्से का ही टीकाकरण कर सके हैं. जैसे उत्तर प्रदेश हर 1000 लोगों में से 72 को, बिहार 81 को, तमिलनाडु 102 को, झारखंड 105 को और असम 111 लोगों को ही वैक्सीन लगा सके हैं. ये राज्य वैक्सीनेट हो चुकी जनसंख्या के मामले में हिमाचल प्रदेश (32%), दिल्ली (27.9%), उत्तराखंड (25.2%), गुजरात (25.2%) और केरल (24.6%) से पीछे हैं. ऐसे में कई राज्यों ने अपने यहां वैक्सीन की कमी की शिकायत केंद्र सरकार से की है.

कोरोना से सबसे प्रभावित भारत, फिर भी वैक्सीनेशन में पीछे Reviewed by on . नई दिल्ली -फिलहाल भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, फिर भी यहां वैक्सीनेशन में गिरावट आ रही है. दुनिया के 10 सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों पर नई दिल्ली -फिलहाल भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, फिर भी यहां वैक्सीनेशन में गिरावट आ रही है. दुनिया के 10 सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों पर Rating: 0
scroll to top