भोपाल-गांवों में पहुंची कोरोना महामारी ने शहरों की मंडियां तो बंद कराई ही, आर्थिक रूप से कई किसानों की कमर भी तोड़ दी। हालात की एक बानगी इंदौर जिले में देखने को मिल रही है, जहां किसानों का 3 हजार टन प्याज लाकडाउन में गांव और खेत के गोदामों या खुले में ही कैद होकर रह गया है। किसी गांव में खेत में पेड़ों के नीचे प्याज रखा है तो कहीं गोदामों में खराब हो रहा है। किसान अपने घर के गाेदाम में बिजली के पंखे से हवा देकर प्याज को ठीक रखने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह सड़ने न पाए।ऐसे हालात के बीच भारतीय किसान संघ और आलू-प्याज उत्पादक संघ के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। आलू-प्याज उत्पादक संघ के सुभाष पाटीदार का कहना है कि हमने प्रधानमंत्री से कहा है कि इस साल महामारी में इलाज के बावजूद बड़ी संख्या में किसान और उनके परिवार के लोग मारे गए हैं। कई परिवारों में तो कमाने वाले मुखिया ही दुनिया से चले गए। दूसरी तरफ लाकडाउन में माल निकासी न होने से किसानों का आलू-प्याज घर और गोदामों ही पड़ा है। ऐसी हालत में केंद्र सरकार को देश में पैदा हुए आलू-प्याज और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात पड़ाेसी देशों कराने का मार्ग खोलना चाहिए। महू क्षेत्र के बसी पीपरी गांव के किसान रामबाबू कहते हैं, गोदाम में विशेष तकनीक से प्याज का भंडारण किया है। गोदाम में एक्जास पंखे चलाकर प्याज को सुरक्षित रखा जा रहा है। हमारा प्याज गुणवत्ता में बहुत अच्छा है, इसलिए दिल्ली के व्यापारी खरीदकर विदेश भी भेजते हैं। पर लाकडाउन के कारण इंदौर ही नहीं दिल्ली की मंडी भी बंद है। हासलपुर गांव के किसान अशोक वर्मा बताते हैं, किसान का प्याज घर या खेत में पड़ा है और जेब पूरी तरह खाली है। लाकडाउन में किसी व्यापारी की खुशामद करके माल बेचते हैं तो भाव ही नहीं देते। मानसून आने वाला है। अगली फसल की तैयारी के लिए पैसा चाहिए, कहां से लाएं? उधर इंदौर की चोइथराम मंडी के आलू-प्याज कमीशन एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग का कहना है कि किसानों का काफी आलू-प्याज रुका हुआ है। हम भी चाहते हैं कि मंडी चालू हो, लेकिन कोरोना का हाट स्पाट होने से प्रशासन ने अभी मंडी खोलने की अनुमति नहीं दी है। कोरोना को देखते हुए व्यापारी संगठनों ने प्रशासन को अपनी ओर से गाइडलाइन बनाकर दी है कि मंडी खुलती है तो हम कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा