नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए रविवार की रात राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शाकाहार और मांसाहार सभी तरह के भारतीय पकवान परोसे गए।
ओबामा को मांसाहार पकवानों में मुख्य रूप से फिश करी, चिकन कोरमा, गुश्तबा, मटन रोगन जोश परोसे गए, जबकि शाकाहार व्यंजनों में उन्हें कढ़ी पकौड़ी, दाल रायसिना, अचारी पनीर, छोले, हाक का साग, छौंका मटर और बेदमी आलू परोसे गए।
इसके अलावा ओबामा को दही, केसर चावल, पापड़, सूप और कई तरह की रोटियां भी परोसी गईं।
खाने के बाद मीठे व्यंजन के रूप में मालपुआ रबड़ी और कई तरह की भाप से पकी पुडिंग दी गई।
पेय पदार्थो में चाय, कॉफी और कहवा की व्यवस्था की गई थी।
ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ रात्रि-भोज से पहले अन्य अतिथियों से मुलाकात की।