भोपाल- चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) को लेकर मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट भारी बारिश का है. 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ताउते का सोमवार को भी प्रदेश में असर दिखा. यहां 22 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. तूफान ताउते के असर से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाहजहांपुर, आगर, नीमच और मंदसौर इन 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.