हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में तेजी से बदली राजनीतिक गतिविधि में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को अपने उपमुख्यमंत्री टी. राजैया को मंत्रिमंडल से हटा दिया और सांसद कदिआम श्रीहरि को उनकी जगह पर ले लिया।
राज्य सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाल रहे राजैया को राव ने मंत्रिमंडल से हटा दिया। राजैया के विरुद्ध यह कदम उनकी इस आलोचना को देखते हुए की गई है कि स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने में असफल है। इस बीमारी ने अभी तक 20 लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “टी. राजैया को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से हटाने का मुख्यमंत्री ने सुझाव भेजा था जिसे स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने राजैया को हटा दिया है।”
राजभवन में आनन-फानन में आयोजित सादे समारोह में श्रीहरि को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री और उनके कुछ मंत्रिमंडलीय सहयोगी समारोह में मौजूद थे। जल्दबाजी में आयोजित समारोह में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया।
श्रीहरि को नया उपमुख्यमंत्री का भार सौंपा गया है। मंत्रिमंडल में वे शिक्षा विमाग का भार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री ने सरकार में विभागों में थोड़ा-बहुत फेरबदल किया है। शिक्षा मंत्री का भार संभाल रहे जी. जगदीश रेड्डी को अब ऊर्जा मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय का भार संभाल रही सी. लक्ष्मीर रेड्डी अब चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री होंगी।
श्रीहरि वारंगल से लोकसभा सदस्य हैं। वे इससे पहले एकजुट आंध्र प्रदेश में एन. चंद्रबाबू नायुडू सरकार में मंत्रिमंडल के सदस्य का भार संभाल चुके हैं।
वर्ष 2013 में उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को त्याग तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का दामन थाम लिया।