भुवनेश्वर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निरंजन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को राज्य की संबलपुरी और सिल्क साड़ी भेंट में देने का आग्रह किया।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मोदी को भेजे गए अपने ई-मेल में यह सुझाव दिया है।
पटनायक ने अपने ई-मेल में कहा है, “मीडिया में आ रही र्पिोटों से मुझे जानकारी मिली है कि भारत करीब 100 मनोहर साड़ियां और बनारस से उत्कृष्ट सिल्क कपड़े अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को भेंट करेगा। मैं सुझाव देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मेहरबानी कर इसमें देश भर के पसंदीदा कपड़े को शामिल करें जिसमें ओडिशा के भी शामिल हों।”
उन्होंने कहा कि ओडिशा में कपड़ों की अपनी विरासत है। इसमें खास तौर से संबलपुरी वस्त्र आता है।
निरंजन ने मोदी का ध्यान गंजाम जिले के बेहरामपुर की सिल्क साड़ी की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया है। इस साड़ी को देश की आजादी से पहले प्रिंस ऑफ वेल्स प्रदर्शनी में जगह दी गई थी।
तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर ओबामा रविवार को भारत पहुंचे। वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।