डूनेडिन (न्यूजीलैंड), 25 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने रविवार को श्रीलंका की अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले की तैयारियों पर निराशा जाहिर की।
गौरतलब है कि 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले तैयारियों के मद्देनजर न्यूजीलैंड के खिलाफ सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-4 से पीछे चल रही है।
न्यूजीलैंड ने रविवार को यूनिवर्सिटी ओवल में हुए छठे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 120 रनों से हराया।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने रविवार को जयसूर्या के हवाले से कहा, “यहां जिस तरह चीजें चल रही हैं उससे मैं खुश नहीं हूं। कई क्षेत्रों में हमें सुधार लाने की जरूरत है और अगले कुछ सप्ताह में हम इसे सुधार लेंगे।”
जयसूर्या ने कहा, “सिर्फ एक ही चीज ठीक चल रही है कि हम यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घरेलू माहौल में खेल रहे हैं, और विश्व कप में भी हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शुरुआत करनी है।”
जयसूर्या ने गेंदबाजी को लेकर विशेष तौर पर निराशा व्यक्त की। जयसूर्या ने कहा, “गेंदबाजी चिंता का विषय है। मुश्किल हालात के लिए उन्हें योजना बनाने की जरूरत है। लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में हमें गेंदबाजी में अनुभवहीनता का सामना करना पड़ रहा है। नुवन कुलासेकरा और सुरंगा लकमाल चोट से उबर चुके हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”
जयसूर्या ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हार को ज्यादा चिंता की बात नहीं बताई और कहा, “मौजूदा सीरीज के परिणाम की मुझे ज्यादा चिंता नहीं है, लेकिन जिन चीजों को हमें ठीक करना है उन्हें ठीक किया जाना चाहिए।”