नई दिल्ली- देश में कोरोना का कहर जारी हैं। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 3 लोकसभा सीट और 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव टाल दिया है। उपचुनाव दादरा एवं नगर हवेली, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीटों पर होने थे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी होने वाले उपचुनाव को भी चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है।
कहां कितनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव?
1. हरियाणाः काल्का और एलेनाबाद
2. राजस्थानः वल्लभनगर
3. कर्नाटकः सिंडगी
4. मेघालयः राजाबाला और मॉरिंगखेंग
5.हिमाचल प्रदेशः फतेहपुर
6. आंध्र प्रदेशः बड़वेल
कहां कितनी लोकसभा सीटों पर उपचुनाव?
1. दादरा नगर हवेलीः दादरा नगर हवेली
2. मध्य प्रदेशः खंडवा
3.हिमाचल प्रदेशः मंडी
चुनाव आयोग को आलोचनाओं हुई
कोरोना संक्रमण के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव समेत कई राज्यों में उपचुनाव और यूपी में पंचायत चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मद्रास हाईकोर्ट ने आयोग को फटकार लगाते हुए बोला कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग ही जिम्मेदार ठहरा दिया था।