भरूच-गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में आग लगने से कोरोना के कम से कम 18 रोगियों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार के तड़के हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सुबह साढ़े छह बजे तक मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी थी। वेलफेयर अस्पताल में रात के एक बजे आग लग गई, उस समय अस्पताल में 50 से अधिक रोगी थे। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल से रोगियों को बाहर निकला। उसी समय मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी थी।
यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि आग लगने से तुरन्त मरे 12 लोगों के अलावा छह लोगों की मौत वेलफेयर अस्पताल में ही हुई या वहाँ से दूसरे अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में उनकी मौत हुई।
कोरोना रोगियों के इलाज के लिए विशेष तौर पर बना यह अस्पताल भरूच-जम्बेसर राजमार्ग पर है और राजधानी अहमदाबाद से लगभग 190 किलोमीटर दूर स्थित है।
आग पर काबू जल्दी ही पा लिया गया था और लगभग 50 रोगियों को वहाँ से बाहर निकाल लिया गया था, इसके बावजूद 18 लोगों को नहीं बचाया जा सका।