Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रेलवे सुरक्षा बल के 3 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

रेलवे सुरक्षा बल के 3 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के तीन कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से और सराहनीय सेवाओं के लिए 16 कर्मियों को भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए जिन कर्मियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, वे निम्न प्रकार हैं :

1. एन.के. सक्सेना, सीएससी/आरपीएफ/एनसीआर।

2. लेखराज संध्याना, आईपीएफ/आरपीएसएफ।

3. बच्चे सिंह, एसआईपीएफ/एनआर/एमबी।

सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक :

1. आदित्य अवस्थी, आईपीएफ/आईआरसीटीसी।

2. सुनील कुमार गुप्ता, आईपीएफ/एनसीआर।

3. डी. एस. चौहान, आईपीएफ/एनईआर।

4. सत्य प्रकाश शर्मा, एसआईपीएफ/आरपीएसएफ/एमएलवाई।

5. शेख शब्बीर अहमद, एसआईपीएफ/सीआर।

6. तपस कुमार चटर्जी, एसआईपीएफ/आरपीएसएफ।

7. प्रेम चंद शर्मा, एसआईपीएफ/एसईसीआर।

8. एम जयरामन, एएसआई/एसआर।

9. राजपाल मीणा, एएसआई/आरबी।

10 कमलेश कुमार गौतम, एएसआई/डब्ल्यूसीआर।

11. मोहम्मद अहमद, एचसी/एनसीआर।

12. हरि शंकर झा, एचसी/जे आर आरपीएफ अकादमी।

13. संदीप कुमार साहा, एचसी/ईआर।

14. मकबूल हुसैन, एचसी/ईआर।

15. प्रदीप मुखोपाध्याय, सीटी/ईआर।

16. एम. श्रीनिवास राव, टीएलआर /आरपीएसएफ।

रेलवे सुरक्षा बल के 3 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के तीन कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से और सराहनीय सेवाओं के लिए 16 कर्मियों क नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के तीन कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से और सराहनीय सेवाओं के लिए 16 कर्मियों क Rating:
scroll to top