रांची, 25 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण से टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली रांची रेज टीम के कप्तान एश्ले जैक्सन ने रविवार को कहा कि पदार्पण मैच में मिली हार के बाद शनिवार को अपनी पहली जीत हासिल कर खुशी हुई।
रेज को एचआईएल के तीसरे संस्करण के अपने पहले मैच में गुरुवार को कलिंगा लांसर्स के हाथों 3-6 से हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि शनिवार को अपने दूसरे मैच में जैक्सन की टीम दबंग मुंबई को 2-1 से मात देने में सफल रही।
इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैक्सन ने रविवार को कहा, “टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर खुशी हुई। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन में आए सुधार से काफी खुश हूं। अब हम अपने गृह नगर रांची में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।”
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह-स्वामित्व वाली रांची रेज टीम अब सोमवार को अपने घरेलू दर्शकों के सामने मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
रांची रेज के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “एचआईएल के मौजूदा संस्करण में रांची रेज सोमवार को घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेलेगी। घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए तैयार हैं।”
मुख्य कोच ने कहा, “दोनों ही टीमें संतुलित हैं और शनिवार को मुंबई के खिलाफ मैच की ही तरह हम सोमवार के मैच के भी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद करते हैं। यह टीम के सह-मालिक धौनी का भी गृह नगर है और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक बड़ी संख्या में अपने चहेते टीम और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने जरूर आएंगे।”