इस मौके पर मुख्यमंत्री ‘आईटी उपवन’ योजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रमुख सचिव आईटी व इलेक्ट्रानिक्स जीवेश नंदन ने बताया कि प्रदेश में आईटी व ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में उठाये गये कदमों आईटी पार्क, आईटी सिटी, आईटी पॉलिसी 2012, नवनिर्मित इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्च रिंग पॉलिसी 2014 आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों में प्रत्येक जनपद के एक गांव का चयन कर ई-विलेज योजना शुरू की गई है।
यहां लोगों को ओवर द काउंटर सेवाएं दी जा रही हैं जिसमें कुटुंब रजिस्टर की नकल, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि सेवाएं दी जा रहीं हैं।
नंदन ने बताया कि प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्स मिशन मोड योजना का भी प्रारूप तैयार किया गया है। इसके लिए 21 जनपदों अमेठी, चंदौली, कानपुर नगर व देहात, महाराजगंज, उन्नाव, अम्बेडकर नगर, गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, लखनऊ, इटावा, प्रतापगढ़, फैजाबाद, सोनभद्र, फरुखाबाद, वाराणसी व फैजाबाद का चयन किया गया है।
होटल ताज में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश की नामी कम्पनियों एचसीएल,आईबीएम, माइक्रोसॉट, सैमसंग, एचपी, गूगल आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही केन्द्र के अधिकारी भी भाग लेंगे।