नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के समर्थन में चार आप कार्यकर्ताओं ने रविवार को पंजाब के लुधियाना से दिल्ली तक 300 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की है।
आप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आप कार्यकर्ता -सुखदेव सिंह, उदय भान, अब्दुल खान और प्रिंस मसीह- ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है और इस यात्रा में वे लुधियाना से लेकर दिल्ली तक 300 किलोमीटर लंबा सफर तय करेंगे।
आप के लुधियाना संयोजक अहबाब सिंह ग्रेवाल ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई।
ग्रेवाल ने कहा, “ये चार कार्यकर्ता हमारी पार्टी का यह उद्देश्य सिद्ध करने के लिए एक कठिन यात्रा तय करेंगे कि ‘जब आम आदमी किसी चुनौती को स्वीकार कर लेता है तो वह अपना उद्देश्य हासिल कर के रहता है’।”
यह यात्रा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू की गई।