डूनेडिन (न्यूजीलैंड), 25 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने केन विलियमसन (97) और रॉस टेलर (97) की बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका को रविवार को युनिवर्सिटी ओवल में हुए छठे एकदिवसीय मैच में 120 रनों से मात दे दी, हालांकि न्यूजीलैंड की जीत के नायक कोरी एंडरसन रहे।
डूनेडिन (न्यूजीलैंड), 25 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने केन विलियमसन (97) और रॉस टेलर (97) की बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका को रविवार को युनिवर्सिटी ओवल में हुए छठे एकदिवसीय मैच में 120 रनों से मात दे दी, हालांकि न्यूजीलैंड की जीत के नायक कोरी एंडरसन रहे।
मैन ऑफ द मैच रहे एंडरसन ने 28 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों का अहम योगदान दिया और उसके बाद गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर चार विकेट चटकाए।
श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से मिले 316 रनों को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.3 ओवरों में 195 रनों पर ढेर हो गई। कुमार संगकारा (81) श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
एक समय श्रीलंका 25 ओवरों में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर प्रतिस्पर्धा में लग रही थी, लेकिन इसके बाद अगले 15 ओवरों में शेष सात विकेट भरभरा कर गिर पड़े। संगकारा 38वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। इस बीच संगकारा ने 66 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को शून्य के योग पर ब्रेंडन मैक्लम के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (28) भी 14वें ओवर की चौथी गेंद पर 59 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विलियमसन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 5.7 के औसत से ये रन जोड़े और टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
वियिमसन हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शतक से मात्र तीन रन पहले रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टेलर का साथ देने आए एंडरसन ने तेज हाथ दिखाते हुए चौथे विकेट के लिए 8.66 के औसत से 78 रन जोड़ डाले।
न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 86 रन जुटाए।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सात मैचों की श्रृंखला में 4-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण परिणामरहित रहा।