Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पश्चिम बंगाल की भाजपा में जूतम पैजार : ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार भाजयुमो नेता ने पार्टी सदस्यों पर साज़िश का आरोप लगाया | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » पश्चिम बंगाल की भाजपा में जूतम पैजार : ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार भाजयुमो नेता ने पार्टी सदस्यों पर साज़िश का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की भाजपा में जूतम पैजार : ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार भाजयुमो नेता ने पार्टी सदस्यों पर साज़िश का आरोप लगाया

February 21, 2021 7:42 pm by: Category: भारत Comments Off on पश्चिम बंगाल की भाजपा में जूतम पैजार : ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार भाजयुमो नेता ने पार्टी सदस्यों पर साज़िश का आरोप लगाया A+ / A-

कोलकाता- ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की.

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश सचिव पामेला ने सिंह को गिरफ्तार करने की भी मांग की.

गौरतलब है कि पामेला को उनके एक मित्र प्रबीर कुमार डे और उनके (पामेला के) निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

फैशन मॉडल रह चुकीं पामेला को 25 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक पामेला के बैग और कार में लाखों रुपये मूल्य के 90 ग्राम कोकीन कथित तौर पर पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पामेला ने शहर की अदालत से लॉकअप में ले जाए जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सीआईडी जांच चाहती हूं. भाजपा के राकेश सिंह, जो कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी हैं, को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह (मेरे खिलाफ) एक साजिश है.’

वहीं, भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है तथा पामेला को सिखा-पढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय से पामेला के संपर्क में नहीं थे और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘यदि मैं संलिप्त हूं तो वे मुझे या कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं. मुझे लगता है कि पुलिस ने उसे सिखाया-पढ़ाया है.’

उन्होंने कहा,‘ यह संभव है कि कोलकाता पुलिस तृणमूल कांग्रेस के निर्देशों का पालन कर रही हो. वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मेरे खिलाफ बेबुनियादी आरोप हैं और मैं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं.’

इस बीच विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें न्याय तंत्र पर भरोसा है और कानून अपना काम करेगा.

उन्होंने कहा,‘मुझे इस घटना के बारे में नहीं मालूम और इस लिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे हमारे कानूनी तंत्र पर पूरा भरोसा है अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कानून अपना काम करेगा.’

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पूरा प्रकरण भाजपा के असली चेहरे को दर्शाता है.

पार्टी महासचिव एवं राज्य में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘इससे पहले, उनकी (भाजपा की) एक नेता बच्चों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं. अब एक अन्य नेता ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई हैं. इससे सिर्फ यही साबित होता है कि भाजपा और उसके नेताओं का असली चेहरा क्या है.’

पामेला को मादक पदार्थ की लत है: कोलकाता पुलिस
पामेला गोस्वामी के पिता कौशिक गोस्वामी ने कोलकाता पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी को मादक पदार्थ की लत अपने एक मित्र के कारण लगी है और वह चाहते हैं कि उस पर ‘निगरानी’ रखी जाए. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

शहर पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किए गए उनके मित्र प्रबीर कुमार डे कुछ वक्त से उनके साथ रह रहे थे.

कोलकाता पुलिस ने कहा है कि गोस्वामी के पिता की ओर से पिछले वर्ष अप्रैल में शिकायत मिलने के बाद से वे गोस्वामी और उनके मित्र पर नजर रख रहे थे.

कौशिक गोस्वामी ने शहर पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि प्रबीर ने ही पामेला को मादक पदार्थों का आदी बनाया है. उनका आरोप है कि प्रबीर ने अपना वादा भी नहीं निभाया कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे कर पामेला से विवाह करेगा.

पत्र में प्रवीर की गतिविधियों पर भी नजर रखने की अपील की गई है.

पश्चिम बंगाल की भाजपा में जूतम पैजार : ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार भाजयुमो नेता ने पार्टी सदस्यों पर साज़िश का आरोप लगाया Reviewed by on . कोलकाता- ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंन कोलकाता- ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंन Rating: 0
scroll to top