मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। हिंदी टेलीविजन जगत के निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए गणतंत्र दिवस के अलग-अलग मायने हैं। कुछ को यह रंगारंग वार्षिक परेड की याद दिलाता है, तो कुछ के लिए यह देश के संबंध में प्रासंगिक सवाल उठाने का समय होता है।
66वें गणतंत्र दिवस के पहले कुछ हस्तियों ने अपने विचार साझा किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के अनुरूप भारत को स्वच्छ और हरित बनाने की शपथ ली।
गणतंत्र दिवस को लेकर टेलीविजन कलाकारों और निर्माताओं ने अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
अभिनेता विशाल सिंह ने कहा, “इस गणतंत्र दिवस पर मैं उन सभी सैनिकों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना बलिदान दिया। अभिनेताओं को हीरो कहा जाता है पर मेरे मुताबिक असल हीरो वे हैं।”
अभिनेत्री मेघना मलिक ने कहा, “औपचारिक परेड और बीटिंग रिट्रीट देखकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है। लेकिन यह भी अन्य त्योहारों की तरह एक त्योहार ही बनकर रह गया है। उस समय हमारा अभिमान कहां जाता है, जब हम अपने नेताओं को संसद में हंगामा करते हुए देखते हैं? तब हमारा अभिमान कहां जाता है जब लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जाता है? सच्चा लोकतंत्र बनने से पहले एक देश के तौर पर हमें कई समस्याओं का सामना करना है।”
अभिनेता गुंजन उटरेजा ने कहा, “जब भी मैं 26 जनवरी के बारे में सोचता हूं तो सबसे पहले मुझे गणतंत्र दिवस की अद्भुत परेड याद आती है। भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं एक सबसे जरूरी काम कर रहा हूं, और वह यह कि मैं अपने आसपास गंदगी नहीं फैला रहा हूं। मैं खुश हूं कि सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है और मैं इसका पालन करने की प्रतिज्ञा करता हूं।”
निर्देशक रविंद्र गौतम ने कहा, “सबसे पहले मुझे राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड याद आती है। मैं दूरदर्शन पर इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं अपनी सेना की परेड पर बहुत मोहित था। इससे मैं सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हुआ। मैंने एनडीए की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन किसी कारण से इसमें शामिल नहीं हो पाया। मैं कभी भी किसी भी प्रकार का नियम न तोड़ने का संकल्प लेता हूं।”