दिल्ली-दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 24 साल के रिंकू शर्मा की इलाके के बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि अब तक ताजुद्दीन (29), जाहिद (26), मेहताब (20), दानिश (36) और इस्लाम (45) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा कि आगे की जांच के लिए मामले को अपराध शाखा को सौंपा गया है.
पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी की रात युवक और आरोपी एक जन्मदिन पार्टी में गए थे और वहां पर उनके बीच रोहिणी में उनकी खाने-पीने की दुकानों को लेकर कुछ विवाद हो गया.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से मारपीट भी और धमकी दी और पार्टी से चले गए. कुछ दिन पहले भी उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी दिन चार लोग शर्मा के घर पर पहुंचे, जहां वह अपने बड़े भाई के साथ बाहर ही खड़ा था. उनके हाथ में डंडे थे. दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने शर्मा पर चाकू से वार किया और फरार हो गए.
रिंकू शर्मा के 19 वर्षीय भाई मन्नू ने आरोप लगाया कि उनकी इसलिए हत्या की गई, क्योंकि वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे.
हालांकि दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में कोई सांप्रदायिक कोण होने के आरोप को खारिज किया है और कहा कि कारोबारी रंजिश के चलते जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा हुआ था.
विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने भी दावा किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने से जुड़े होने के चलते शर्मा की हत्या कर दी गई.