नई दिल्ली: मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित एक स्वतंत्र मीडिया पोर्टल न्यूजक्लिक डॉट इन के कई अधिकारियों और उससे जुड़े पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी की.
द हिंदू के अनुसार, संस्थान के दक्षिणी दिल्ली के सैयद उल अजाब स्थित दफ्तर पर भी छापेमारी की गई.
द क्विंट के अनुसार, ईडी ने कहा कि न्यूजक्लिक पर छापेमारी कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है और एजेंसी संगठन को विदेशों की संदिग्ध कंपनियों से धन मिलने की जांच कर रही है.
प्रांजल ने बताया, ‘सुबह से ही जांच जारी है जो हमारे कुछ घरों में भी हो रही है. हम सहयोग कर रहे हैं और सहयोग जारी रखेंगे. वे दस्तावेजों की तलाशी ले रहे हैं और हमें नोटिस दिया है.’
न्यूजक्लिक के लिए यूट्यूब पर प्रोग्राम करने वाले एंकर अभिसार शर्मा ने ट्विटर पर छापेमारी की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर कई पत्रकारों ने कहा कि न्यूजक्लिक पर ईडी की छापेमारी उसकी आधिकारिक लाइन पर न चलने वाले पत्रकारों को प्रताड़ित करने का हालिया प्रयास है.