Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खालिदा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

खालिदा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

ढाका, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में 27 लोग बुरी तरह झुलस गए थे।

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ में रविवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, खालिदा पर उनकी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के संदिग्ध सदस्यों द्वारा यातायात गतिरोध के दौरान जात्राबाढ़ी इलाके में एक यात्री बस पर पेट्रोल बम से हमला करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

जात्राबाढ़ी पुलिस ने शनिवार को खालिदा सहित बीएनपी के 18 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उनके खिलाफ शुक्रवार को बम हमले की साजिश रचने और उकसाने का आरोप है।

इसके दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यातायात गतिरोध समाप्त न करने पर बीएनपी प्रमुख खालिदा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

खालिदा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज Reviewed by on . ढाका, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में उनके खि ढाका, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में उनके खि Rating:
scroll to top