नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने रविवार को ट्विटर पर जय हिंद लिखा। एनएससी ने यह भी लिखा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा दोबारा भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
ओबामा के एनएससी द्वारा संचालित एनएससी प्रेस ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर शामिल होने के लिए दोबारा भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इससे अमेरिका-भारत संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा। जय हिंद।”
एनएससी मुख्य मंच है, जिसके जरिए राष्ट्रपति राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति मामलों पर विचार करते हैं।
एनएससी के ट्वीट को व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने भी दोबारा ट्वीट किया।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजेन राइस ने भी ट्विटर पर ‘जय हिंद’ लिखा। राइस ओबामा के साथ भारत यात्रा में शामिल हैं।
उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति ओबामा के साथ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का साक्षी बनने को लेकर उत्साहित हूं। जय हिंद।”
‘जय हिंद’ नारे का इस्तेमाल देशभक्ति दर्शाने के लिए भारतवासी करते हैं।