नई दिल्ली- बीते शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की यात्रा के दौरान दिग्गज नेता और ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को भाजपा में शामिल कराया था और इसे ममता बनर्जी को जोरदार झटके के रूप में पेश किया था.
हालांकि, अब भाजपा को कुछ असहज सवालों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टीएमसी में रहने के दौरान शुभेंदु अधिकारी एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कैमरे में घूस लेते हुए कैद हुए थे और भाजपा ने तब इस मामले को जोर-शोर से उछाला था.
दरअसल, मार्च 2016 में नारद न्यूज चैनल के पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें टीएमसी के कई बड़े नेता और वरिष्ठ पर तैनात अधिकारी एक कंपनी को अनाधिकारिक लाभ पहुंचाने के बदले में घूस लेते कैद किए गए थे.
इस स्टिंग ऑपरेशन में टीएमसी के जो दो बड़े नेता कैमरे में कैद हुए थे उनमें से एक मुकुल रॉय थे, जिन्होंने साल 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया था और दूसरे बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी थी.हालांकि, खुद अमित शाह की उपस्थिति में शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के यूट्यूब पेज के वे स्क्रीनशॉट सामने आने लगे, जिनमें उसने शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय के साथ अन्य टीएमसी नेताओं के घूस लेने वाले स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो पोस्ट किया था.
हालांकि, धर्मपथ ने जब 21 दिसंबर को भाजपा के यूट्यूब पेज पर जाकर उस वीडियो को देखना चाहा तो वीडियो उपलब्ध नहीं है बता रहा था. इसका मतलब है कि उस वीडियो को पेज से हटा दिया गया.लेकिन भाजपा के पश्चिम बंगाल के फेसबुक पेज बीजेपी वेस्ट बंगाल पर अभी भी इस स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े दो पोस्ट पड़े हुए हैं. एक पोस्ट में नारद न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का 23 मिनट 48 सेकेंड का पूरा वीडियो डाला गया है.
वहीं, दूसरे पोस्ट में मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी सहित स्टिंग ऑपरेशन में कैद हुए सभी टीएमसी नेताओं के नाम और उनका पद बताया गया है. इसमें टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सौगत रॉय, पूर्व केंद्रीय सुल्तान अहमद का नाम शामिल है.