नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित सामूहिक बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया.
आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि एजेंसी ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के आरोप लगाए हैं, साथ ही हाथरस में स्थानीय अदालत ने इसका संज्ञान लिया है.
सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत आरोप भी लगाए हैं.उल्लेखनीय है कि हाथरस में इस दलित युवती से ठाकुर जाति के चार व्यक्तियों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार किया था. युवती के साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई थी. युवती की रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोटें आई थीं.
आरोप यह भी है कि आरोपियों ने उनकी जीभ भी काट दी थी. इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी.
इसके बाद 30 सितंबर की आधी रात को ही उनके घर के पास उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था.