Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुपर 30 की तर्ज पर नोएडा का संस्थान देगा मुफ्त शिक्षा

सुपर 30 की तर्ज पर नोएडा का संस्थान देगा मुफ्त शिक्षा

पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के तर्ज पर अब दिल्ली के समीप नोएडा की एक संस्थान निर्धन परिवार से आने को इंजीनियरिंग की मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी।

युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस की सीईओ मोना गुलाटी पुरी ने शनिवार को पटना में सुपर 30 के दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि युनाइटेड ग्रुप द्वारा नोएडा शाखा में निर्धन परिवार के छात्रों को इंजीनियरिंग की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1951 में स्थापित युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वर्तमान समय में नौ शाखाएं पूरे देश में चल रही हैं।

मोना ने कहा कि निर्धन परिवार से आने वाले कई बच्चे आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं, इसके बाद उनके इंजीनियर बनने का सपना टूट जाता है। ऐसे में संस्थान द्वारा ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा ऐसे बच्चों को आवसीय सुविधा भी दी जाएगी। पुरी शनिवार को पटना में सुपर 30 को नजदीक से देखने और समझने आई थी। सुपर 30 की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान अब रोल मॉडल बन गया है।

उन्होंने बताया कि युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस ने सुपर 30 से प्रभावित होकर ही निर्धन परिवार के युवाओं को इंजीनियर बनाने की पहल की है।

सुपर 30 की तर्ज पर नोएडा का संस्थान देगा मुफ्त शिक्षा Reviewed by on . पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के तर्ज पर अब दिल्ली के समीप नोएड पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के तर्ज पर अब दिल्ली के समीप नोएड Rating:
scroll to top