देहरादून, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हेमंत पांडे के मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘चल गुरु हो जा शुरू’ को उत्तराखंड सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही करमुक्त कर दिया है। फिल्म 30 जनवरी को देशभर में प्रदर्शित होने जा रही है।
देहरादून, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हेमंत पांडे के मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘चल गुरु हो जा शुरू’ को उत्तराखंड सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही करमुक्त कर दिया है। फिल्म 30 जनवरी को देशभर में प्रदर्शित होने जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को स्वयं फिल्म का अवलोकन किया और उसे करमुक्त करने की लिखित मंजूरी दे दी।
रावत ने इस मौके पर घोषणा की कि राज्य में फिल्म के विकास के लिए अलग फिल्म नीति बनाई जाएगी।
हिमालयन ड्रीम्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में ढोंगी बाबाओं पर हास्य-विनोद के जरिए तंज कसे गए हैं। फिल्म आगामी 30 जनवरी को देशभर में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है।
फिल्म में धारावाहिक ‘ऑफिस ऑफिस’ से चर्चित अभिनेता हेमंत पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है। हेमंत स्वयं उत्तराखंड के मूल निवासी हैं।
हेमंत के अलावा फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म के करमुक्त होने के बाद हेमंत ने आईएएनएस से कहा, “उत्तराखंड सरकार का यह कदम फिल्म की पूरी टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है और पुरस्कार है, और इससे इस तरह के ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरणा मिलती है।”