नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को सैयद लियाकत शाह उर्फ लियाकत बुखारी को क्लीन चिट दे दी है। लियाकत को दिल्ली पुलिस ने भारत आकर आतंकवादी हमले की साजिश रचने और मार्च 2013 में आतंकी हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने कहा, “एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वह जम्मू एवं कश्मीर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का फायदा लेने के लिए भारत आया था।”
एनआईए ने साबिर खान पठान के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र में लियाकत के ऊपर लगे आरोपों को वापस ले लिया। लियाकत पर आरोप था कि उसने जामा मस्जिद के पास स्थित एक अतिथि गृह में हथियार और विस्फोटक पहुंचाया था।
दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि लियाकत के खुलासा करने वाले बयान के आधार पर विशेष शाखा ने दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में स्थित हाजी अराफात अथिति गृह पर छापेमारी की और वहां से हथियार, विस्फोटक और गोला बारूद बरामद किया था।
एनआईए ने पठान के खिलाफ जालसाजी, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोपपत्र दायर किया है। पठान फिलहाल फरार है।
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि हथियार अतिथि गृह में कैसे रखे गए इसके पीछे की साजिश की जांच की जा रही है।
लियाकत शाह को 20 मार्च 2013 को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से नेपाल के रास्ते कश्मीर घाटी लौटते समय गिरफ्तार किया था। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।