शिमला, 24 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुल्लू के एक ऐतिहासिक मंदिर से एक प्राचीन मूर्ति की चोरी करने वाले नेपाल के एक संदिग्ध चोर के प्रत्यर्पण की मांग की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी नर प्रसाद जैसी बीते साल नौ दिसंबर को मंदिर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और भगवान रघुनाथ सहित कई मूर्तियों को चुरा ले गया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जैसी को पुलिस ने नेपाल में गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि उसके खुलासे के आधार पर राज्य पुलिस ने चुराई गई सभी मूर्तियों को कुल्लू तथा मंडी जिले की सीमा पर स्थित बजौरा के समीप एक जगह से शुक्रवार को बरामद कर लिया।
कुमार ने कहा कि वह आरोपी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “चूंकि भारत तथा नेपाल के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है, हम उसे देश में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि मामला धार्मिक विश्वास से जुड़ा है।”
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उसने पाया कि मुख्य संदिग्ध नेपाल का नागरिक है, जो उस वक्त कुल्लू शहर में काम कर रहा था। इस अपराध को अंजाम देने से पहले उसने मंदिर की चार दिनों तक टोह ली थी।