Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर का पहला स्मार्ट विलेज होगा सद्दल

कश्मीर का पहला स्मार्ट विलेज होगा सद्दल

जम्मू, 24 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर जिला स्थित सद्दल गांव राज्य का पहला स्मार्ट विलेज बनेगा।

मंत्री ने उधमपुर जिले के सद्दल-पिंजर गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए शनिवार को राहत शिविरों का उद्घाटन किया।

उधमपुर से लोकसभा सांसद ने कहा, “सद्दल जम्मू एवं कश्मीर का पहला गांव होगा, जिसे स्मार्ट मॉडल गांव में तब्दील किया जाएगा।”

उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शिविरों का निर्माण करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) लव केयर फाउंडेशन तथा विभिन्न कॉरपोरेट समूह की प्रशंसा की।

नए शिविरों में गांव के 26 परिवारों के रहने की जगह है।

मंत्री ने कहा कि स्मार्ट विलेज में अस्पताल व स्कूल सहित सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही यहां युवाओं के लिए नल-साजी, मोबाइल फोन रिपेयर, कंप्यूटर, सिलाई तथा अन्य स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रमों से संबंधित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र होंगे।

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक केंद्र के लिए 13 लाख, जबकि अबतक बनी शिविरों के लिए 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

मंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को केंद्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के बीच गैस स्टोव तथा सौर ऊर्जा लैंप का वितरण किया।

कश्मीर का पहला स्मार्ट विलेज होगा सद्दल Reviewed by on . जम्मू, 24 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर जिला स्थित सद्दल गांव राज जम्मू, 24 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर जिला स्थित सद्दल गांव राज Rating:
scroll to top