यंगून, 24 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार संसद ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ के पर्यटक विशेषज्ञों के आपसी विचार-विमर्श के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत क्षेत्रीय सचिवालय की स्थापना की जाएगी।
म्यांमार संसद ने जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से 10.5 अरब येन यानी 8.8 करोड़ डॉलर प्राप्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
इन प्रस्तावों को म्यांमार के वर्तमान 12वें संसद सत्र के दौरान मंजूर किया गया।
क्षेत्रीय सचिवालय समझौते पर हस्ताक्षर करने से परिष्कृत क्षमता, प्रतिस्पर्धा, पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग, कम प्रतिबंधों, अंतर्राष्ट्रीय मानक स्थल के रूप में आसियान क्षेत्र को बढ़ावा, पर्यटन सेवाओं के विकास और मानव संसाधन विकास जैसे लाभ हो सकते हैं।
इस दौरान सोमवार को ने पी तॉ में म्यांमार संसद ने अपने हाउस ऑफ रेप्रिजेनटेटिव (निचले सदन) और हाउस ऑफ नेशनैलिटीज (ऊपरी सदन) सत्र में कामकामज शुरू कर दिया है।