गुड़गांव, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव में क्षतिग्रस्त हुए जलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत के मद्देनजर 27 व 28 जनवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुड़गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की प्रशासक अनिता यादव ने कहा कि बसाई जल नियंत्रण संयंत्र की मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण जल का रिसाव हो रहा है।
उन्होंने कहा, “हुडा ने क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। इसलिए दो दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। चूंकि यह बड़ी पाइपलाइन है, इसलिए इसकी मरम्मत तथा जलापूर्ति सुचारू करने में थोड़ा वक्त लगेगा।”
यादव ने लोगों से अपने घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी इकट्ठा करने और इन दो दिनों के दौरान पानी की कमी से बचने के लिए उसका विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के लिए कहा है।