भोपाल 25 सितंबर – चुनाव आयोग मध्य प्रदेश के प्रस्तावित उप-चुनाव की तारीखों का चार दिन बाद ऐलान करेगा, इससे यहां के राजनीतिक दलों ने राहत सांस ली है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, तो संभावना जताई जा रही थी कि बिहार के विधानसभा के चुनाव के साथ मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के उप-चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा, मगर ऐसा हुआ नहीं। बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए आयोग ने कहा है कि कोरोना को लेकर कई राज्यों की ओर से पत्र मिले हैं, इस पर विचार मंथन जारी है और उप-चुनावों की तारीखों का ऐलान 29 सितंबर को किया जाएगा।
वहीँ समय मिलने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाएं करने में हड़बड़ी दर्शा रहे ,प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप बांटने वाले कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” का शुभारंभ कर दिया. दिलचस्प ये है कि कार्यक्रम प्रतिभावान स्टूडेंट्स को लैपटॉप वितरण का था, लेकिन सीएम साहब हड़बड़ी में इसमें किसानों से जुड़ी अहम घोषणा कर गए. इस दौरान शिवराज ने कहा, ‘हमें चुनाव क़ी तारीख़ों का बेसब्री से इंतज़ार है. हम चुनाव की तैयारियाँ कर चुके हैं.. हम 28 में से सारी सीटें जीतेंगे. मध्य प्रदेश की जनता में कमलनाथ की पंद्रह महीने की सरकार देख ली है. 15 महीने के मुक़ाबले हमारे पांच महीने का काम जनता देख रही है और हम चुनाव जीतेंगे. मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.